blackmailing-girls-arrested-through-fake-facebook-id
blackmailing-girls-arrested-through-fake-facebook-id 
उत्तराखंड

फर्जी फेसबुक आइडी के माध्यम से लड़कियों को ब्लैकमेल करने वाला गिरफ्तार

Raftaar Desk - P2

चम्पावत, 04 फरवरी (हि.स.)। लड़कियों के नाम से फर्जी फेसबुक आइडी बना कर उन्हें ब्लैकमेल करने के मामले में चम्पावत पुलिस ने एक आरोपित को हरियाणा से गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार थाना रीठासाहिब क्षेत्र की एक लड़की ने शिकायत की थी कि अज्ञात व्यक्ति ने उसके साथ दोस्ती न करने पर उसकी फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर आपत्तिजनक पोस्ट प्रसारित करने की धमकी दी है। रीठा साहिब पुलिस ने 17 जनवरी को मामला दर्ज कर किया था। एसपी लोकेश्वर सिंह ने मामले के खुलासे के लिए चम्पावत के कोतवाल धीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया था। जनपद चम्पावत में स्थापित साइबर सेल ने फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर महिलाओं को ब्लैकमेल करने वाले आरोपित की पहचान के लिए फेसबुक से पत्राचार किया। जांच के दौरान लड़की को ब्लैकमेल करने वाले व्यक्ति की पहचान दीपक सिंह बोहरा (25) पुत्र भूपाल सिंह बोहरा निवासी ग्राम बसौटा, थाना पाटी, जनपद चम्पावत, के रूप में हुई। उसके वर्तमान में हरियाणा में नौकरी करने की जानकारी पर बाजार चौकी प्रभारी सोनू सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम हरियाणा गई और आरोपित को होटल गुडविल, थाना कैथल, हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार आरोपित ने स्वीकार किया कि वह वह फेसबुक एवं व्हटसअप के माध्यम से लड़कियों की फोटो को डाउनलोड कर फोटो एडिट कर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर सम्बन्ध बनाने के लिए ब्लैकमेल करता था। वह अब तक 30-35 लड़कियों को ब्लैकमेल कर चुका है। पुलिस टीम में कोतवाल धीरेंद्र कुमार, एसआई सोनू सिंह, साइबर सैल प्रभारी हरपाल सिंह, कांस्टेबल अब्दुल मलिक, दीपक नेगी, सर्विलांस सैल के भुवन पांडेय शामिल रहे। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव मुरारी-hindusthansamachar.in