bjym-demanded-creation-of-vaccination-center-in-golden-gate
bjym-demanded-creation-of-vaccination-center-in-golden-gate 
उत्तराखंड

भाजयुमो ने सुनहरी गाड़ में वैक्सीनेशन सेंटर बनाने की मांग की

Raftaar Desk - P2

नई टिहरी, 09 मई (हि.स.)। भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के जिलाध्यक्ष परमवीर पंवार ने जिलाधिकारी इवा श्रीवास्तव को पत्र लिखकर सुनहरी गाड़ में वैक्सीनेशन सेंटर बनाने की मांग की है। डीएम को पत्र में अवगत कराया गया है कि ढुंगमंदार में कोविड टीकाकरण के लिए एक मात्र केंद्र सेमण्डीधार बनाया गया है। जहां पर पहुंचने में बजुर्गों व आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। निचले गांवों में सरपुल, ननवा, थात, चौंदाणा, मुंसाकरी, सैण, लासी, कंडोगी, पिपोला, सेम्या, गहड़, कुमार गांव, देवली, आदि से वाहन की व्यवस्था न होने के चलते यहां के बुजुर्गों को पहुंचने में कठिनाई हो रही है। इसलिए स्थितियों को ध्यान में रखते हुये सुनहरी गाड़ के राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय में वैक्सीनेशन सेंटर बनाया जाय। हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल/