bjp-not-worried-about-development-but-concern-for-power-pritam-singh
bjp-not-worried-about-development-but-concern-for-power-pritam-singh 
उत्तराखंड

भाजपा को विकास की नहीं, सत्ता की चिंताः प्रीतम सिंह

Raftaar Desk - P2

देहरादून, 07 मार्च (हि.स.)। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा है कि भाजपा को विकास की नहीं, सत्ता की चिंता है। आनन-फानन में सरकार भराड़ीसैंण से बजट सत्र को बीच में छोड़कर हेलीकाप्टर से उड़कर सीधे देहरादून पहुंच गई। अपने साथ मंत्री और विधायकों को भी ले आई। सच्चाई यह है कि त्रिवेन्द्र सरकार गैरसैंण आना ही नहीं चाहती। भराड़ीसैंण से देहरादून पहुंचे सिंह रविवार को पार्टी मुख्यालय राजीव भवन में पत्रकारों से बातचीत में सरकार पर जमकर बरसे। ग्रीष्मकालीन राजधानी पर त्रिवेन्द्र सरकार की घोषणाओं को महज नौटंकी बताया। उन्होंने कहा कि बजट सत्र को बीच में छोड़कर और सदन को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करना राज्य के साथ बड़ा मजाक है। एक ओर सरकार गैरसैंण की बात करती है तो दूसरी तरफ अपनी सत्ता बचाने के लिए देहरादून भाग गई। प्रीतम सिंह ने कहा कि विपक्ष ने सदन में जनहित के मुद्दों को मजबूती के साथ उठाया। चाहे मंहगाई का मुद्दा हो,बेरोजगारी, किसान, घाट पर मातृशक्ति पर लाठीचार्ज,आपदा प्रबन्धन या फिर गन्ना किसानों का विषय, सरकार को घेरने का काम किया गया। सदन में सरकार के मंत्री विपक्ष के सवालों के जवाब नहीं दे पाए। उन्होंने कहा कि जिस तरह से त्रिवेन्द्र रावत और उनके ज्यादातर विधायक भराड़ीसैंण से देहरादून तलब किए गए, वह भाजपा में बड़े तूफान की ओर इशारा करता है। सरकार में सबकुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है। प्रीतम ने कहा कि सिर्फ विपक्ष ही नहीं सत्ताधारी दल के विधायकों ने भी चार चाल के विकास की असलीयत पर मुहर लगा दी है। नेतृत्व परिवर्तन से भाजपा के पाप धुलने वाले नहीं हैं। प्रीतम सिंह ने कहा कि 10 दिन के बजट सत्र को मात्र 6 दिन में निपटाने की सोच से जनता में सरकार को लेकर नाराजगी है। भाजपा का ध्येय मात्र सत्ता प्राप्ति ही रहता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस भाजपा सरकार की नीतियों के खिलाफ 14 मार्च को श्रीनगर में जनाक्रोश रैली करेगी। 25 मार्च को हल्द्वानी, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ तथा इसी तरह चरणबद्ध तरीके से सरकार के खिलाफ आंदोलन को और तेज किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/मुकुंद