bird-flu-positive-report-of-bird-found-dead-in-haridwar-stir-in-forest-department
bird-flu-positive-report-of-bird-found-dead-in-haridwar-stir-in-forest-department 
उत्तराखंड

बर्ड फ्लूः हरिद्वार में मृत मिले पक्षी की रिपोर्ट पॉजिटिव, वन विभाग में हड़कंप

Raftaar Desk - P2

हरिद्वार, 20 जनवरी (हि.स.)। हरिद्वार जनपद में बर्ड फ्लू की दस्तक से वन विभाग में हड़कंप मच गया है। लक्सर में मृत मिले पक्षी की बर्ड फ्लू रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इससे बाद जिलाधिकारी ने पशुपालन और वन विभाग को अलर्ट करते हुए जिले में 16 रैपिड रिस्पांस टीमों का गठन किया है। प्रशासन ने गंभीरता को समझते हुए जलाशय और वन क्षेत्रों में गश्त बढ़ा दी है। लक्सर वन विभाग के अधिकारी गौरव अग्रवाल ने बताया कि उच्चाधिकारियों के आदेश पर टीम गठित कर दी गई है। जलाशय और वन क्षेत्र में भी टीम गठित कर दी गई है। जहां भी मृत पक्षी मिलेंगे, उसकी तुरंत जांच की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/मुकुंद-hindusthansamachar.in