Bird Flu: Animal Husbandry Minister gave instructions to take precaution
Bird Flu: Animal Husbandry Minister gave instructions to take precaution 
उत्तराखंड

बर्ड फ्लूः पशुपालन मंत्री ने दिए एहतियात बरतने के निर्देश

Raftaar Desk - P2

देहरादून, 06 जनवरी (हि. स.)। बर्ड फ्लू के देशव्यापी खौफ के बीच पशुपालन मंत्री रेखा आर्य ने विभाग के अधिकारियों को एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इसमें लापरवाही को सहन नहीं किया जाएगा। समय रहते बचाव के सभी इंतजाम किए जाएं। रेखा आर्य ने कहा है कि इससे लोगों को घबराने की जरुरत नहीं है। सभी प्रकार की सावधानी का प्रयोग कर बीमारी से निजात पाई जाएगी। मंत्री रेखा आर्य ने इस संबंध में पशुपालन निदेशक से भी बातचीत की। उन्होंने कहा है कि राज्य के कुक्कुट फार्मों, वन विभाग के सहयोग से प्रवासी पक्षियों और जलाशयों का निरीक्षण किया जाए। पक्षियों की अप्रत्याशित मृत्यु की सूचना एचएसएडीएल भोपाल भेजी जाए। मंत्री रेखा आर्य ने सूचना तंत्र को प्रभावी बनाने के निर्देश निदेशालय को दिए। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/मुकुंद-hindusthansamachar.in