bhimtal-nagar-panchayat-chairman-and-councilors
bhimtal-nagar-panchayat-chairman-and-councilors 
उत्तराखंड

भीमताल नगर पंचायत अध्यक्ष और सभासदों में ठनी

Raftaar Desk - P2

नैनीताल, 17 मार्च (हि.स.)। नगर पंचायत भीमताल के सभासदों एवं अध्यक्ष के बीच ठन गई है। बुधवार को नगर पंचायत भीमताल के सभासदों- भारत लोसाली और सुनीता पांडे ने कुमाऊं मंडल के आयुक्त अरविंद सिंह ह्यांकी से मुलाकात कर उन्हें भीमताल की समस्याओं से अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपे। एक ज्ञापन में उन्होंने कहा कि कई बार बोर्ड बैठक कराने का लिखित अनुरोध करने के बावजूद अक्टूबर 2020 से नगर पंचायत की बोर्ड बैठक नहीं हुई है। इस कारण कार्य प्रभावित हो रहे हैं। दूसरे ज्ञापन में कहा गया है कि बोर्ड बैठक में सिद्धि विनायक बैंकट हॉल से मेहरागांव एवं पटवारी चौकी नौकुचियाताल से कमल ताल नौकुचियाताल तक स्ट्रीट लाइटें लगवाने का प्रस्ताव पारित हुआ था, परंतु नगर पंचायत अध्यक्ष ने मनमानी करते हुए स्ट्रीट लाइटें प्रस्तावित मार्ग की जगह सातताल मार्ग में लगवा दी हैं, जहां की आबादी नौकुचियाताल से काफी कम है। यह भी आरोप लगाया है कि अध्यक्ष पूर्व में भी अपने व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए कई बार प्रस्तावों को बदल चुके हैं। इस मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी/मुकुंद