benefits-of-ayurveda-explained-to-students-and-villagers
benefits-of-ayurveda-explained-to-students-and-villagers 
उत्तराखंड

छात्रों और ग्रामीणों को बताए गए आयुर्वेद के फायदे

Raftaar Desk - P2

राइंका काफलपानी में आयुष संवाद कार्यक्रम का आयोजन नई टिहरी, 23 फरवरी (हि.स.)। केन्द्र सरकार के आयुष संवाद कार्यक्रम के तहत राइंका काफलपानी के छात्रों एवं ग्रामीणों को आयुष अस्पताल के प्रभारी चिकित्साधिकारी ने आज आयुर्वेद के माध्यम से कोरोना से बचाव के बारे में जानकारी और आयुर्वेइ के फायदे बताये गये। इस मौके पर राजकीय आयुर्वेदिक काफलपानी चिकित्सालय के प्रभारी चिकित्साधिकारी दिनेश जोशी ने राइंका काफलपानी के छात्रों और ग्रामीणों को बताया कि आयुर्वेद से मनुष्य अपना इम्यून सिस्टम को मजबूत कर कई संक्रामक रोगों से बचाव कर सकता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में पूरा विश्व कोरोना संक्रमण से जूझ रहा है, लिहाजा आयुर्वेद दवाओं के प्रयोग के साथ ही सभी को मास्क का प्रयोग, साबुन से हाथ धोना, सेनेटाइजर का इस्तेमाल करने और दो गज की दूरी के नियम का पालन करना चाहिए। जोशी ने कहा कि लोग धीरे-धीरे आयुर्वेद की ओर लौट रहे हैं, प्राचीनकाल से ही भारत में आयुर्वेद चिकित्सा के उपचार से कई असाध्य रोगों का उपचार किया जाता रहा है, जो मनुष्य के जीवन को बचाने में अहम साबित हो सकता है। इस मौके पर शैलेंद्र उनियाल, जयानंद सकलानी, सुरेश सेमल्टी, अरविंद महर, हेमानन्द बडोनी, कृपाल सिंह, मनोज जुयाल, शशि बहुगुणा, तृप्ति डोभाल और विनोद राम भट्ट आदि मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल/