bajrang-dal-workers-are-taking-care-of-monkeys-and-cows
bajrang-dal-workers-are-taking-care-of-monkeys-and-cows 
उत्तराखंड

बजरंग दल के कार्यकर्ता बंदरों और गायों का रख रहे ख्याल

Raftaar Desk - P2

देहरादून, 08 जून (हि.स.)। कोरोना काल के कारण वन्य पशुओं को भी भोजन की समस्या हो रही है। इसे देखते हुए बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को बंदरों को केला तथा गायों को घास खिलाया। आशारोडी क्षेत्र के जंगलों में हनुमान चालीसा का पाठ कर बंदरों को केले खिलाए गए। बजरंग दल महानगर देहरादून सह संयोजक अमन स्वेडिया के नेतृत्व में बजरंग दल की टीम ने आशारोड़ी क्षेत्र में बंदरों को केले खिला कर हनुमान जी की उपासना की। महानगर के हर प्रखंड में अलग-अलग टीमें यह कार्य कर रही हैं। राजपुर क्षेत्र से महानगर बल उपासना प्रमुख हिमांशु नेगी के नेतृत्व में राजपुर प्रखंड से वैभव साहनी व विक्की मान के सहयोग से सभी सेवा कार्य किए जा रहे हैं। विगत दिवस रक्तदान किया गया। लोगों को ऑक्सीजन और राशन दिया गया। इस मौके परगौ रक्षा प्रमुख संजीव बालियान, महानगर विद्यार्थी प्रमुख प्रिंस त्यागी, आर्यवीर दल से होशियार सिंह, संतोष, अवनीश कुमार व अन्य लोग उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/ साकेती