bahujan-ekta-manch-burnt-effigy-of-cm
bahujan-ekta-manch-burnt-effigy-of-cm 
उत्तराखंड

बहुजन एकता मंच ने सीएम का पुतला फूंका

Raftaar Desk - P2

हरिद्वार, 21 फरवरी (हि.स.)। रुड़की में विभिन्न चौराहों, गलियों व ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस और सीपीयू द्वारा वाहनों के काटे जा रहे चालान के विरोध में पिछड़ा बहुजन एकता मंच ने मुख्यमंत्री का पुतला फूंककर प्रदर्शन किया। चंद्रशेखर चौक पर प्रदर्शन के दौरान पिछड़ा बहुजन एकता मंच संयोजक दीपक कैंथल ने कहा कि प्रदेश सरकार के दबाव में आकर हरिद्वार में पुलिस राहगीरों को परेशान कर रही है। आए दिन दस से बीस हजार रुपये तक के चालान काटे जा रहे हैं। प्रदेश सरकार सिर्फ हरिद्वार जिले से ही राजस्व इकट्ठा कर रही है और पूरे 13 जिलों में से सिर्फ उसे हरिद्वार ही नजर आ रहा है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष पवन पाल,राहुल कश्यप, जॉनी सैनी, सुमित सैनी, शशि सैनी, अनुपम सैनी, सौरभ सैनी, आशु सैनी, अनुज कश्यप,अंकुर सैनी, मनजीत राठौर, गौरव सैनी आदि उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/मुकुंद