बदरीनाथ हाईवे लामबगड़ में हुआ सुचारु
बदरीनाथ हाईवे लामबगड़ में हुआ सुचारु 
उत्तराखंड

बदरीनाथ हाईवे लामबगड़ में हुआ सुचारु

Raftaar Desk - P2

गोपेश्वर (चमोली) , 08 जुलाई (हि.स.)। बदरीनाथ हाईवे को लामबगड़ में बुधवार दोपहर सुचारु कर दिया गया। मंगलवार रात भारी बरसात के दौरान पहाड़ी से मलबा आने के कारण हाईवे बाधित हो गया था। रात को ही जिले में 64 से अधिक लिंक मोटर मार्ग अवरुद्ध हो गये थे। इनमें से 40 सड़कों को खोल दिया गया है। लोनिवि व पीएमजीएसवाई के मजदूर व मशीनें 24 सड़कों को खोलने में जुटे हैं। आपदा परिचालन केंद्र चमोली के मुताबिक रात से बुधवार सुबह तक हुई भारी वर्षा के कारण बदरीनाथ हाईवे समेत अनेक लिंक मोटर मार्ग अवरुद्ध हो गये थे। इससे यातायात बाधित हो गया था। बदरीनाथ हाईवे को खोल दिया गया है। दूसरी ओर जनपद के नारायण बगड विकास खंड में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति बाधित चल रही है। हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/मुकुंद-hindusthansamachar.in