बदरीनाथ हाईवे पीपलकोटी के पास अवरुद्ध
बदरीनाथ हाईवे पीपलकोटी के पास अवरुद्ध  
उत्तराखंड

बदरीनाथ हाईवे पीपलकोटी के पास अवरुद्ध

Raftaar Desk - P2

जोशीमठ, 20 जुलाई (हि.स.)। बदरीनाथ हाईवे गरूडगंगा-पाखी से लेकर पीपलकोटी तक खतरनाक हो गया है। चट्टान टूटने से दो बाइक दब गई हैं। एक टूरिस्ट कैब को भी क्षति पंहुची है। बदरीनाथ हाई वे पीपलकोटी के पास फिर अवरुद्ध हो गया है। बदरीनाथ हाईवे को चौड़ा किया जा रहा है। भनेर पाणी व पीपलकोटी के पास तो हल्की बारीश के बाद ही हाईवे में आवागमन ठप हो रहा है। दो दिन बाद बीती शाम कुछ देर के लिए मार्ग खुला। इसके बाद हुई हल्की बरसात से मार्ग बंद हो गया। सोमवार को समाचार लिखे जाने तक मार्ग बाधित है। हाईवे पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी हैं। इसी दौरान अवरुद्ध स्थल से दूर खड़ी दो बाइकों और टूरिस्ट कैब पर अचानक चट्टान टूट कर जा गिरी। संयोग से मौके पर कोई व्यक्ति नहीं था। लामबगड, सिरोबगड के बाद अब पीपलकोटी के पास एक नया स्लाइडिंग जोन बन गया है। सड़क खुलने के बाद भी वाहनों का आवागमन व पैदल आवाजाही खतरे से खाली नहीं है। एनएच के कर्मचारियों के साथ ही एसडीआरएफ की टीमें मौके पर मौजूद हैं। एनएच पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता अकिंत शर्मा के अनुसार अभी मार्ग बंद है। दोनों ओर मशीनें लगाई गई हैं। मगर पहाड़ी से पत्थर गिरने की वजह से काम में बाधा आ रही है। कई बार मशीनों को पीछे करना पड़ रहा है। गत दिवस पहाड़ी से बोल्डर आने से एक मशीन क्षतिग्रस्त हो चुकी है। आपरेटर भी चोटिल हुआ है। उसका उपचार विवेकानंद धर्मार्थ चिकित्सालय पीपलकोटी में चल रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/प्रकाश कपरूवाण/मुकुंद-hindusthansamachar.in