बदरीनाथ हाइवे लामबगड़ में खुला, यातायात हुआ सुचारू
बदरीनाथ हाइवे लामबगड़ में खुला, यातायात हुआ सुचारू 
उत्तराखंड

बदरीनाथ हाइवे लामबगड़ में खुला, यातायात हुआ सुचारू

Raftaar Desk - P2

गोपेश्वर, 11 जुलाई (हि.स.)। लामबगड़ में शुक्रवार रात्रि को हुई भारी वर्षा के कारण हुए लैंड स्लाइड में भारी बोल्डर और मलबा आने से अवरुद्ध हुए बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग को कड़ी मशक्कत के बाद शनिवार दोपहर सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है। जनपद में प्रमुख मोटर मार्ग कर्णप्रयाग-ग्वालदम, कर्णप्रयाग-गैरसैंण, कर्णप्रयाग-बद्रीनाथ, मण्डल-चोपता तथा जोशीमठ मलारी यातायात के लिए सुचारू है। हालांकि बारिश के चलते बोल्डर और मलबा आने से 14 ग्रामीण मोटर मार्ग अवरुद्ध हुए हैं, जिनको खोलने का काम जारी है। अपर चमोली-खैनुरी मोटर मार्ग को छोड़कर बाकी सभी 13 मोटर मार्ग शनिवार देर शाम तक यातायात के लिए सुचारू हो जाएंगे। चमोली जिले में बारिश का रिकार्ड शनिवार को तहसील चमोली में 8.6 मिमी, जोशीमठ में 3.4 मिमी, कर्णप्रयाग में 5.4 मिमी, तथा घाट में 10 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई। जिले की प्रमुख नदियों में अलकनन्दा नदी का जल स्तर खतरे के निशान 957.40 मीटर के सापेक्ष 954.90 मीटर, मन्दाकिनी नदी का जल स्तर खतरे के निशान 871.50 मीटर के सापेक्ष 867.65 मीटर तथा पिण्डर नदी का जल स्तर खतरे के निशान 773 मीटर के सापेक्ष 769.559 मीटर पर बह रही है। सभी नदियां खतरे के निशान से नीचे बह रही हैं। हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश-hindusthansamachar.in