बदरीनाथ हाईवे तोताघाटी में बाधित, पोकलैंड के ऊपर गिरा बोल्डर, ऑपरेटर घायल
बदरीनाथ हाईवे तोताघाटी में बाधित, पोकलैंड के ऊपर गिरा बोल्डर, ऑपरेटर घायल 
उत्तराखंड

बदरीनाथ हाईवे तोताघाटी में बाधित, पोकलैंड के ऊपर गिरा बोल्डर, ऑपरेटर घायल

Raftaar Desk - P2

नई टिहरी, 22 जुलाई (हि.स.)। ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग पर तोताघाटी में बीती रात कटिंग के दौरान मलबे के साथ भारी बोल्डर पोकलैंड मशीन पर आ गिरे, जिससे मशीन ऑपरेटर बुरी तरह घायल हो गया। मशीन ऑपरेटर को एम्स ऋषिकेश भर्ती कराया गया है। वहीं मलबा आने से राजमार्ग बाधित हो गया है। ऑल वेदर रोड निर्माण कार्य के दौरान देवप्रयाग के तोताघाटी में भारी बोल्डर गिरने से एक पोकलैंड मशीन क्षतिग्रस्त हो गई। मलबे की चपेट में आने से मशीन ऑपरेटर गंभीर घायल हो गया। एनएच प्रशासन ने घायल मशीन ऑपरेटर को एम्स अस्पताल ऋषिकेश भर्ती कराया है। बदरीनाथ हाईवे पर ऑल वेदर रोड निर्माण में तोताघाटी लगातार चुनौती बनी हुई है। 18 जुलाई तड़के कटिंग के दौरान भारी भरकम चट्टानों के आने से सड़क का करीब आठ मीटर हिस्सा पूरी तरह ध्वस्त हो गया था, जिसके बाद एनएच व स्पान कम्पनी दिनरात इसकी मरम्मत मे जुटी है। हाईवे के ऊपरी हिस्से में स्थित चट्टानों में दरार आने से काम करना काफी जोखिमभरा हो गया है। बीती मंगलवार रात यहां जब पोकलैंड मशीन से कटिंग का काम चल रहा था तो अचानक भारी बोल्डर सहित मलबा मशीन के ऊपर आ गिरा। इसमें मशीन ऑपरेटर के हाथ पांव मे गहरी चोट आ गयी। परियोजना प्रबंधक एस के वर्मा ने बताया ऑपरेटर को रात में ही ऋषिकेश इलाज को ले जाया गया। उसकी स्थिति खतरे से बाहर है। परियोजना के टीम लीडर जेके तिवारी ने बताया कि मलबा व बोल्डर हटाने के लिए क्रेन मंगायी गयी है। उसके बाद ही यहां कटिंग का काम दोबारा शुरू हो पायेगा। हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल/मुकुंद-hindusthansamachar.in