पीपलकोटी के पास मलवा आने से बदरीनाथ हाईवे बंद
पीपलकोटी के पास मलवा आने से बदरीनाथ हाईवे बंद  
उत्तराखंड

पीपलकोटी के पास मलवा आने से बदरीनाथ हाईवे बंद

Raftaar Desk - P2

गोपेश्वर, 04 जुलाई (हि.स.)। चमोली जिले में शुक्रवार की देर रात भारी वर्षा के कारण बदरीनाथ हाईवे पर पीपलकोटी के समीप पहाड़ी से काफी मलवा आने से यातायात बंद हो गया है। शनिवार को हाईवे पर यातायात शुरू करने के लिए मजदूर और मशीन कार्य में जुट गए हैं। बारिश के दौरान पहाड़ी से बार-बार मलवा आने से सड़क को खोलने में दिक्कतें आ रही हैं। अपराह्न बाद मार्ग के खुलने की संभावना व्यक्त की जा रही है। हाईवे अवरुद्ध होने से दोनों ओर वाहनों की कतार लगी हुई हैं। आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदकिशोर जोशी ने बताया कि बदरीनाथ हाईवे पीपलकोटी के समीप भारी वर्षा के कारण पहाड़ी से मलवा आने से अवरुद्ध हो गया है, जिसे खोलने का कार्य जारी है। बार-बार मलवा आ जाने से काम में दिक्कतें आ रही है। अपराह्न बाद मार्ग यातायात के लिए सुचारू कर लिया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश-hindusthansamachar.in