badrinath-highway-remained-closed-for-the-whole-day-near-khankra
badrinath-highway-remained-closed-for-the-whole-day-near-khankra 
उत्तराखंड

बदरीनाथ हाईवे खांकरा के पास रहा दिनभर बंद

Raftaar Desk - P2

रुद्रप्रयाग, 31 मई (हि.स.)। ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे खांकरा के पास पहाड़ी से मलबा और बोल्डर आने के चलते सोमवार दिनभर बंद रहा। हालांकि रविवार रात ही हाईवे पर मलबा आ गया था, जिससे वाहनों की आवाजाही ठप रही। इधर, हाईवे बंद होने से आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति भी समय पर नहीं हो सकी। प्रशासन और पुलिस की मौजूदगी में एनएच द्वारा दोपहर बाद हाईवे आवाजाही के लिए सुचारु किया। सोमवार को बदरीनाथ हाईवे खांकरा के पास मलबा बोल्डर आने से बंद हो गया। बताया जा रहा है कि रविवार रात यहां भारी मात्रा में मलबा हाईवे पर आ गया जिससे रात से ही यहां वाहनों की आवाजाही बंद हो गई। सोमवार सुबह दूध, सब्जी और अखबार भी समय पर नहीं पहुंच सके। जबकि इस स्थान पर वाहनों की लम्बी लाइन लगी रही। लोनिवि एचएच द्वारा लगातार मलबा हटाने का काम किया गया। दोपहर बाद किसी तरह हाईवे से मलबा हटाते हुए वाहनों की आवाजाही कराई गई। राष्ट्रीय राजमार्ग बंद होने से यहां फंसे लोगों को परेशानियां उठानी पड़ी। हालांकि कोविड कर्फ्यू के चलते यहां सामान्य दिनों की तरह हालत नहीं दिखाई दिए। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित