धामों पर लौटी रौनक, महेन्द्र भट्‌ट पहुंचे बदरीनाथ
धामों पर लौटी रौनक, महेन्द्र भट्‌ट पहुंचे बदरीनाथ 
उत्तराखंड

धामों पर लौटी रौनक, महेन्द्र भट्‌ट पहुंचे बदरीनाथ

Raftaar Desk - P2

जोशीमठ, 07 जुलाई (हि.स.)। राज्यस्तरीय चारधाम यात्रा शुरू होने के बाद धामों मे रौनक लौटने लगी है। छह दिन में पांच हजार से अधिक श्रद्धालु धामों मे पंहुचे। मंगलवार को चारधाम देवस्थानम् बोर्ड के सदस्य बदरीनाथ के विधायक महेन्द्र भट्ट बदरीनाथ धाम पंहुचे। वह बुधवार को यात्रा शुरू होने के बाद की स्थिति और बेहतर यात्रा संचालन पर बोर्ड के अधिकारियों और कर्मचारियों की बैठक लेंगे। बदरी-केदार मंदिर समिति के चारधाम देवस्थानम् बोर्ड मे विलय के बाद कर्मचारियों की समस्या और धाम में किए गए इंतजाम पर बैठक में चर्चा होनी है। साथ ही आने वाले दिनों में बाहरी राज्यों के लिए संभावित यात्रा पर भी विचार-विमर्श किया जा सकता है। विधायक महेन्द्र भट्ट के अनुसार वे अनलाॅक-1 के दौरान भी जिलास्तरीय चारधाम यात्रा शुरू कराने के पक्षधर थे । यदि चमोली जनपद के लोग श्री बदरीनाथ, रुद्रप्रयाग जनपद के लोग श्री केदारनाथ तथा उत्तरकाशी जनपद के लोग गंगोत्री व यमनोत्री के दर्शन इस अवधि में करते चीजें बहुत आसान हो गई होतीं। उन्होंने बताया कि ई-पास की संख्या प्रतिदिन बढ़ रही है। हिन्दुस्थान समाचार/प्रकाश कपरूवाण/मुकुंद-hindusthansamachar.in