azim-premji-foundation-to-provide-200-oxygen-concentrators
azim-premji-foundation-to-provide-200-oxygen-concentrators 
उत्तराखंड

अजीम प्रेमजी फाउंडेशन उपलब्ध कराएगा 200 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर्स

Raftaar Desk - P2

नैनीताल, 06 मई (हि.स.)। कैसी भी परिस्थितियां हों, सकारात्मक होकर आगे बढ़ते जाइये, कर्म का फल अवश्य स्वयं मिलता चलता जाएगा। जी हां, नैनीताल जनपद व इसके पूरे कुमाऊं मंडल ही नहीं क्षेत्र की स्वास्थ्य सुविधाओं की धुरी संभाले हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी मेडिकल चिकित्सालय को उसकी सेवाओं का ईनाम मिल रहा है। नैनीताल के डीएम धीराज गर्ब्याल के सद्प्रयासों से इस चिकित्सालय को कोरोना से जंग के उसके अभियान में देश की ख्यातिप्राप्त ‘अजीम प्रेमजी फाउंडेशन’ का साथ मिला है, जो चिकित्सालय को 200 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर, 100 मल्टी पैरा मॉनीटर व 20 ईसीजी मशीनें देने जा रहे हैं। फाउंडेशन की ओर से कैलाश चंद्र कांडपाल ने नैनीताल डीएम धीराज गर्ब्याल को इस स्वीकृति का पत्र भेज दिया है। डीएम ने एक मई को इस हेतु ‘अजीम प्रेमजी फाउंडेशन’ से अनुरोध किया था, जिसे स्वीकार कर लिया गया है। कहना अतिरेक न होगा कि इन नई सुविधाओं से सुशीला तिवारी मेडिकल चिकित्सालय में स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ ही यहां निःस्वार्थ भाव से दिन रात अपनी सेवाएं दे रहे प्रथम श्रेणी के कोरोना योद्धाओं के आत्मविश्वास में कितनी अधिक वृद्धि होगी और वे कितने लोगों के जीवन को और अधिक बेहतरी से बचाने में अपना योगदान दे सकेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी