ayurveda-is-the-world39s-oldest-medical-discipline-vinay
ayurveda-is-the-world39s-oldest-medical-discipline-vinay 
उत्तराखंड

दुनिया की सबसे प्राचीन चिकित्सा विद्या है आयुर्वेदः विनय

Raftaar Desk - P2

हरिद्वार, 05 फरवरी (हि.स.)। पतंजलि विश्वविद्यालय के विनय कुमार ने शुक्रवार को कहा कि आयुर्वेद दुनिया की सबसे प्राचीन चिकित्सा विद्या हैं। जहां आधुनिक चिकित्सा पद्धति अपने को असहाय महसूस करती है वहीं से आयुर्वेद का उद्गम होता है। कुमार ने यह विचार गुरुकुल कांगडी समविश्वविधालय में औषधीय पादप कुंभ में व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि देश में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। जरूरत है तो उन्हें उचित अवसर उपलब्ध कराने की। गुरुकुल कांगडी का पादप औषधि महाकुम्भ सार्थक कदम है। श्रीराम कालेज करनाल की नैनसी ने कहा कि आयुर्वेद और वनस्पतियों में हमारे जीवन की आरोग्यता का मूलमंत्र समाहित है। इसे वर्तमान भौतिकवादी विकास की दौड़ के चलते हम भूलते जा रहे हैं। इस वजह से हमें विभिन्न रोगों का शिकार होना पड़ रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/मुकुंद/मुकुंद-hindusthansamachar.in