Avimukteshwarananda performed Jalabhishek at Gangeswar Mahadev
Avimukteshwarananda performed Jalabhishek at Gangeswar Mahadev 
उत्तराखंड

अविमुक्तेश्वरानंद ने गंगेश्वर महादेव में किया जलाभिषेेक

Raftaar Desk - P2

गोपेश्वर, 28 दिसम्बर (हि.स.)। ज्योर्तिपीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के प्रतिनिधि स्वामी 1008 अविमुक्तेश्वरानंद महाराज ने सोमवार को नंदप्रयाग के पास राजबगठी के गंगेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक किया। इस मंदिर में प्रत्येक वर्ष कपाट बंद होने के बाद बदरीनाथ के मुख्य पुजारी रावल दक्षिण भारत रवाना होने से पहले धर्म के प्रचार की शुरुआत करते हें। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के नेतृत्व में ज्योर्तिपीठ के स्वर्ण ज्योति महामहोत्सव का आयोजन हो रहा है। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि इस दिव्य स्थान में प्रतिवर्ष धार्मिक आयोजन सराहनीय है। 2021 में यहां पर शिव पुराण के साथ पवित्र नंदाकिनी नदी के किनारे काशी की तर्ज पर गंगा आरती का आयोजन किया जाएगा। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने मंदिर के जीर्णाेद्वार में अहम भूमिका निभाने के लिए महंत माधव गिरी महाराज, योगेंद्र सिंह रावत व कथाव्यास विजय प्रसाद पांडे को सम्मानित किया। हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/मुकुंद-hindusthansamachar.in