assembly-speaker-discusses-flood-rescue-arrangements-with-executive-engineer
assembly-speaker-discusses-flood-rescue-arrangements-with-executive-engineer 
उत्तराखंड

विधानसभा अध्यक्ष ने बाढ़ बचाव प्रबंधों पर अधिशासी अभियंता से चर्चा की

Raftaar Desk - P2

ऋषिकेश ,17 फरवरी (हि.स.)। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के तटीय इलाकों में बाढ़ से होने वाले नुकसान से बचाव के लिए प्रस्तावित योजनाओं पर बुधवार को सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता डीके सिंह के साथ समीक्षा बैठक की। विधानसभा अध्यक्ष ने 58 करोड़ रुपये की लागत से गंगा बाढ़ नियंत्रण की प्रस्तावित योजना की प्रगति के संबंध में जानकारी ली। साथ ही लगभग 27 करोड़ रुपये की लागत से राज्य सरकार में प्रस्तावित योजनाओं के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। विधानसभा अध्यक्ष ने प्रस्तावित योजनाओं में गोहरीमाफी बाढ़ सुरक्षा योजना, साहब नगर बाढ़ सुरक्षा योजना, रायवाला नहर पुनरुद्धार योजना, गोहरीमाफी नहर पुनरुद्धार योजना, हरिपुर कला नहर पुनरुद्धार योजना एवं लकड़ घाट नहर योजना की प्रगति के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। हिन्दुस्थान समाचार /विक्रम/मुकुंद-hindusthansamachar.in