asha-workers39-performance-on-four-point-demands
asha-workers39-performance-on-four-point-demands 
उत्तराखंड

चार सूत्रीय मांगों को लेकर आशा वर्कर्स का प्रदर्शन

Raftaar Desk - P2

गोपेश्वर, 09 मार्च (हि.स.)। आशा फैसिलिटेटर एवं कार्यकर्ता संगठन की चमोली इकाई ने अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर मंगलवार को मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। आशा वर्कर के संगठन ने सीएमओ के माध्यम से प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भी भेजा है। मंगलवार को संगठन की जिलाध्यक्ष किरन बिष्ट ने कहा कि लम्बे समय से संगठन की ओर विजिट मोबिलिटी धनराशि को आठ सौ रुपये करने, पहाड़ी क्षेत्रों में विजिट मोबिलिटी 30 दिन करने, बैठकों में आवाजाही के लिये यात्रा व्यय को 500 रुपये करने और वेतनमान देने की मांग की जा रही है। लेकिन सरकार ने अभी तक कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं की। उन्होंने बताया आशा फैसिलिटेटर और कार्यकर्ता सरकार की ओर से संचालित स्वास्थ्य विभाग की सभी गतिविधियों को ग्रामीण स्तर तक संचालित करने की अहम कड़ी के रूप में सेवाएं दे रही हैं। उन्होंने कहा कि यदि सरकार की ओर से उनकी मांगों पर शीघ्र सकारात्मक कार्रवाई नहीं की जाती तो उन्हें बाध्य होकर आंदोलन करना होगा। इस मौके पर अन्नू असवाल, दीपा भंडारी, शरादी नेगी, आशा बत्र्वाल, मोनिका, देवेश्वरी, गीता गौड़, कुसुम नेगी, उमा, सुधा, माहेश्वरी, इन्द्रा रावत, सीता परिहार आदि मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश