apply-online-for-admission-in-ignou-by-15-april
apply-online-for-admission-in-ignou-by-15-april 
उत्तराखंड

इग्नू में प्रवेश के लिए 15 अप्रैल तक ऑनलाइन करें आवेदन

Raftaar Desk - P2

नैनीताल, 02 अप्रैल (हि.स.)। इंदिरा गांधी मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने जनवरी 2021 के सत्र के लिए नए प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 15 अप्रैल 2021 कर दी गयी है। शुक्रवार को इग्नू के डीएसबी परिसर के समन्वयक डॉ. ललित तिवारी ने बताया कि इग्नू के सभी कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए इग्नू की वेबसाइट पर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन किया जाना है। ऑनलाइन माध्यम से प्रवेश आवेदन करते समय अभ्यर्थी को अपने प्रमाण पत्रों की स्कैन कॉपी अपलोड करनी है और ऑनलाइन माध्यम से ही शुल्क का भुगतान भी करना है। उन्होंने यह भी बताया कि अनुसूचित जाति व जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए बीए, बीकॉम, बीएसी, डिप्लोमा, स्नातकोत्तर डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट कार्यक्रमों में निःशुल्क प्रवेश का प्रावधान है। ऐसे अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट ऑनलाइन माध्यम से निःशुल्क प्रवेश आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इग्नू ने जून 2021 की सत्रांत परीक्षा के सत्रीय कार्य या असाइनमेंट्स जमा करने की अंतिम तिथि भी 31 मार्च 2021से बढ़ाकर 30 अप्रैल 2021 कर दी है। शिक्षार्थी सत्रीय कार्य हार्ड कॉपी के रूप में अपने अध्ययन केंद्रों पर जमा करेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी