appeal-to-strictly-follow-the-guidelines-of-the-speaker
appeal-to-strictly-follow-the-guidelines-of-the-speaker 
उत्तराखंड

विधानसभा अध्यक्ष की दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करने की अपील

Raftaar Desk - P2

देहरादून, 18 अप्रैल (हि.स.)। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए आमजन से सरकार के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि पूर्व में भी देश ने कोविड को हराने के लिए एकजुटता का परिचय दिया और भविष्य में भी एकजुट होकर इस महामारी से निजात पा सकेंगे। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद ने कोरोना की स्थिति से निपटने के लिए शरीरिक दूरी के साथ ही मास्क और सेनेटाइजर का पूरी सतर्कता के साथ करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि देश के साथ-साथ राज्य में कोरोना संक्रमण दिनों-दिन तीव्र गति से बढ़ रहा है। बचाव ही सुरक्षित उपचार है। हम महामारी से स्वयं अपने परिवार एवं समाज को भी सुरक्षित रख सकें। विधानसभा अध्यक्ष ने पुलिसकर्मी, चिकित्सा एवं स्वच्छता कर्मियों की ओर से किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि जो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जाते हैं उन्हें भी घबराने की आवश्यकता नहीं है। चिकित्सक उनका हर प्रकार से उपचार करने का प्रयास कर रहे हैं। इस समय संयम रखने की आवश्यकता है। हिन्दुस्थान समचार/राजेश