apathetic-arena-new-dharmadhwaja-installed-wreath-of-helicopter
apathetic-arena-new-dharmadhwaja-installed-wreath-of-helicopter 
उत्तराखंड

उदासीन अखाड़ा नया की धर्मध्वजा स्थापित, हेलीकॉप्टर से की पुष्पवर्षा

Raftaar Desk - P2

हरिद्वार, 03 अप्रैल (हि.स.)। धर्मनगरी कनखल स्थित श्री नया उदासीन अखाड़ा की छावनी में शनिवार को धर्मध्वजा फहरायी गयी। इसी के साथ नए अखाड़े में भी कुंभ की शुरुआत हो गयी है। धर्म ध्वजा फहराने के दौरान हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा भी की गई। श्री नया उदासीन अखाड़े की कुंभ की सभी गतिविधियां धर्म ध्वजा के नीचे शुरू हो गईं। इस मौके पर अखाड़ों के पदाधिकारियों सहित मेला अधिकारी, कुंभ मेला आईजी और मेला प्राधिकरण के अधिकारी मौजूद रहे। श्री नया उदासीन अखाड़ा सेक्रेटरी और श्रीमहंत जगतार मुनि ने बताया कि धर्म की रक्षा और प्रचार-प्रसार के लिए धर्मध्वजा की स्थापना की जाती है। कुंभ पर्व पर लोग धर्म की प्रति जागरूक होते हैं। कुंभ जैसे आयोजन से लोगों में धार्मिक भावना बढ़ती है।हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/मुकुंद