angry-owners-closed-medical-stores
angry-owners-closed-medical-stores 
उत्तराखंड

गुस्साए मालिकों ने बंद कर दिए मेडिकल स्टोर

Raftaar Desk - P2

हरिद्वार, 09 मई (हि.स.)। लक्सर शहर में ओवररेटिंग और नियमों की अनदेखी करने वाले मेडिकल स्टोर संचालकों की लगातार शिकायत मिल रही थी, जिसको लेकर एसडीएम, सीओ और डिप्टी सीएमओ ने टीम बनाकर कई जगहों पर छापेमारी की। बालावाली रोड स्थित एकता मेडिकल स्टोर को नियमों की अनदेखी करने पर सील कर दिया गया। इससे गुस्साए नगर के सभी मेडिकल स्टोर स्वामियों ने अपने-अपने मेडिकल स्टोर बंद कर दिए। इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। एकता मेडिकल स्टोर स्वामी अमित ने बताया कि लक्सर के एसडीएम उनके मेडिकल स्टोर पर पहुंचे। तब वह एक मरीज को दवाई दे रहे थे। इसे देखकर एसडीएम भड़क गए और कहने लगे तुम्हारे पास होलसेल का लाइसेंस है। रिटेल नहीं कर सकते, जिसके बाद उन्होंने मेडिकल स्टोर को सील कर दिया। मेडिकल स्टोर एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेम पुंडीर ने बताया कि वह लोग भी अपनी जान को जोखिम में डालकर लोगों की सेवा कर रहे हैं। ऐसे में लक्सर के एसडीएम द्वारा चेकिंग के नाम पर मेडिकल स्टोर वालों को बेवजह परेशान किया जा रहा है। एसडीएम द्वारा एकता मेडिकल के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इसी के चलते उन्होंने लक्सर के सभी मेडिकल स्टोर बंद कर दिए हैं। एसडीएम शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि लगातार शिकायत मिल रही थी कि लक्सर में मेडिकल स्टोरों पर ओवर रेट में दवा बेची जा रही है और नियम के खिलाफ कुछ मेडिकल स्टोर संचालित हो रहे हैं। जिनके खिलाफ छापेमारी की गई। जिसमें एकता मेडिकल स्टोर पर जांच की गई तो वह होलसेल के लाइसेंस पर रिटेल कर रहे थे। यह नियम के खिलाफ है। इसी को देखते हुए उस मेडिकल स्टोर को सील किया गया है और उच्च अधिकारी को रिपोर्ट प्रेषित की गई है। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत