all-the-preparations-of-the-railways-for-the-kumbh-mela-are-complete-drm-tarun-prakash
all-the-preparations-of-the-railways-for-the-kumbh-mela-are-complete-drm-tarun-prakash 
उत्तराखंड

कुम्भ मेले के लिए रेलवे की सभी तैयारियां पूरीः डीआरएम तरुण प्रकाश

Raftaar Desk - P2

हरिद्वार, 11 फरवरी (हि.स.)। कुंभ मेले के लिए रेलवे प्रशासन पूरी तरह तैयार है। रेलवे द्वारा कुम्भ मेले से संबंधित सौन्दर्यीकरण आदि के सभी कार्य लगभग पूरे हो चुके हैं। वर्तमान में फिलहाल 25 ट्रेनें संचालित हैं। आने वाले समय में राज्य व केंद सरकार के दिशा-निर्देश के अनुसार ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जाएगी। हरिद्वार पहुंचे मुरादाबाद मंडल के डीआरएम तरुण प्रकाश ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि कुंभ मेले के लिए रेलवे प्रशासन पूरी तरह तैयार है। सभी निर्माण कार्य लगभग पूरे हो चुके हैं। रेलवे किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। उन्होंने बताया कि कोरोना को लेकर जो भी गाइडलाइंस सरकार द्वारा उन्हें मिलेंगी उन सभी का सख्ती से पालन कराया जाएगा। ट्रेनों की संख्या बढ़ाने के लिए अभी कोई मांग राज्य सरकार की तरफ से नहीं आई है। भविष्य में यदि सरकार ट्रेनों की संख्या बढ़ाने की मांग करती है तो उस पर विचार किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत-hindusthansamachar.in