All ongoing railway projects in Uttarakhand will be completed on time: Piyush Goyal
All ongoing railway projects in Uttarakhand will be completed on time: Piyush Goyal 
उत्तराखंड

उत्तराखंड में चल रही सभी रेल परियोजनाएं समय पर पूरी होंगी: पीयूष गोयल

Raftaar Desk - P2

ऋषिकेश-डोईवाला के बीच रेलवे लाइन को जोड़े जाने का अभी कोई प्रस्ताव नहीं ऋषिकेश, 10 जनवरी (हि.स.)। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने आज यहां कहा कि उत्तराखंड राज्य में प्रस्तावित सभी चारधाम को जोड़ने वाली रेल परियोजनाएं समय पर पूरी हो जाएंगी, जिसमें ऋषिकेश-कर्णप्रयाग परियोजना महत्वपूर्ण है। रविवार की देर शाम योगनगरी रेलवे स्टेशन पर अनौपचारिक वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि फिलहाल ऋषिकेश-डोईवाला के बीच रेलवे लाइन को जोड़े जाने की कोई योजना रेलवे के पास नहीं है। उनका कहना था कि ऋषिकेश योग नगरी रेलवे स्टेशन भारत के सभी रेलवे स्टेशनों में सबसे अधिक खूबसूरत रेलवे स्टेशन है, जिसे लेकर भारत सरकार पूरी तरह से गंभीर है। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी हाल ही में अमेरिका से लौटी है और जब उसने इस स्टेशन को देखा तो वह भी काफी खुश नजर आई। उल्लेखनीय रेल मंत्री पीयूष गोयल अपने परिवार के साथ आजकल उत्तराखंड प्रवास पर हैं। वे ऋषिकेश से 18 किलोमीटर दूर व्यक्तिगत दौरे के चलते एक होटल में परिवार के साथ ठहरे हैं। गोयल ने सोमवार की शाम को ऋषिकेश रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर अभी तक किए गए कार्यों पर संतोष व्यक्त किया है। उनके दौरे की खबर मिलने पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल भी योगनगरी रेलवे स्टेशन पर पहुंचे और उन्होंने उनका पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया। हिन्दुस्थान समाचार /विक्रम-hindusthansamachar.in