alert-issued-to-stay-away-from-the-banks-of-rivers
alert-issued-to-stay-away-from-the-banks-of-rivers 
उत्तराखंड

नदियों के तटों से दूर रहने का अलर्ट जारी

Raftaar Desk - P2

नई टिहरी, 19 जून (हि.स.)। अलकनंदा और गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है। इसके मद्देनजर डीएम इवा श्रीवास्तव ने अलर्ट जारी कर लोगों को नदियों के तटों से दूर रहने की हिदायत दी है। नरेंद्रनगर की एसडीएम युक्ता ने नदी तटों का दौरा किया है। जिला अधिकारी ने कीर्तिनगर, देवप्रयाग, पावकीदेवी और नरेंद्रनगर की राजस्व टीमों, पुलिस थानों, एसडीआरएफ, नगर पालिका व पंचायतों को अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश दिया है। नदी किनारे के स्थलों पर आमजनमानस को मुनादी कर सतर्क किया गया है। तहसील कंट्रोल रूमों के माध्यम से भी क्षेत्रीय लोगों को सतर्क किया गया है। कीर्तिनगर क्षेत्रान्तर्गत जाखणी में संवेदनशील यूपीसीएल, वन विभाग, लोनिवि के कार्यालय को खाली करवाया जा रहा है। सुरक्षा के दृष्टिगत जीवीके के पास पुलिया से आवागमन बन्द करवा दिया गया है। वैकल्पिक मार्ग नौर-बडियारगढ़ से आवागमन करवाया जा रहा है। नौर में 2-3 आवासों को संवेदनशील बताया जा रहा है। राजस्व टीम को भेजकर जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं। टीएचडीसी डैम के जलस्तर और निकासी पर नजर रख रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल