after-the-protest-against-the-ganga-sabha-the-common-devotees-took-a-dip-at-harki-paidi
after-the-protest-against-the-ganga-sabha-the-common-devotees-took-a-dip-at-harki-paidi 
उत्तराखंड

गंगा सभा के विरोध के बाद आम श्रद्धालुओं ने हरकी पैड़ी पर लगाई डुबकी

Raftaar Desk - P2

हरिद्वार, 20 जून (हि.स.)। गंगा दशहरा पर्व पर हरकी पैड़ी को पूरी तरह सील किया गया था। गंगा सभा द्वारा विरोध जताए जाने के बाद श्रद्धालुओं के लिए हरकी पैड़ी को खोल दिया गया। रविवार सुबह हरकी पैड़ी को बैरिकेडिंग के माध्यम से सील किया गया था ताकि कोई भी श्रद्धालु गंगा में स्नान न कर सके। श्री गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने बताया कि हरकी पैड़ी को सील किए जाने पर जाने पर गंगा सभा ने कड़ा एतराज जताया। जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से वार्ता की गई। इसके बाद हरकी पैड़ी को श्रद्धालुओं को कोविड गाइडलाइन्स का पालन करते हुए स्नान के लिए खोल दिया गया। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत