advocates-are-being-asked-to-hack-facebook-id
advocates-are-being-asked-to-hack-facebook-id 
उत्तराखंड

अधिवक्ता की फेसबुक आईडी हैक कर मांगे जा रहे रुपये

Raftaar Desk - P2

नैनीताल, 27 मई (हि.स.)। उत्तराखंड ग्वाल सेवा संगठन के संस्थापक एवं वरिष्ठ अधिवक्ता पंकज कुलौरा की फेसबुक आईडी सायबर अपराधियों ने हैक कर ली है। उनके फेसबुक पर जुड़े कई मित्रों से फेसबुक मैसेंजर के माध्यम से धन की मांग की जा रही है। पंकज कुलौरा ने इसकी शिकायत थाना तल्लीताल एवं मुख्यमंत्री के शिकायत पोर्टल पर की है। ॉ तल्लीताल थाना प्रभारी विजय मेहता ने बताया कि शिकायत साइबर सेल को भेज दी गई है। उधर, तल्लीताल बड़ा बाजार निवासी पीड़ित अधिवक्ता पंकज कुलौरा का कहना है कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके फेसबुक अकाउंट को हैक कर उनके करीब 25 दोस्तों, रिश्तेदारों, मित्रों व अन्य परिचितों से अवैध रूप से धन की वसूली के लगातार संदेश भेजे जा रहे हैं। इस पर उनके परिचितों, मित्रों सहित उनके रिश्तेदारों ने व्हाट्सएप पर उनको स्क्रीन शॉट लेकर भेजे हैं। उनका नाम भी अलग-अलग नामों से आ रहा है, और अलग-अलग नाम से पोस्ट भी बनाई गई है। इस प्रकार उनके नाम का दुरुपयोग कर अवैध वसूली की जा है। यह रंगदारी की श्रेणी में आता है, साथ ही आईटी एक्ट के तहत भी हैकर के खिलाफ मुकदमा दर्ज होना चाहिए, ताकि ऐसे अन्य फर्जी लोगों को रोका जा सके। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी