administration-busy-in-preparations-for-budget-session-in-summer-capital
administration-busy-in-preparations-for-budget-session-in-summer-capital 
उत्तराखंड

ग्रीष्मकालीन राजधानी में बजट सत्र की तैयारियों में जुटा प्रशासन

Raftaar Desk - P2

गोपेश्वर, 18 फरवरी (हि.स.)। भराड़ीसैंण (गैरसैंण) में आगामी एक मार्च से आहुुत विधानसभा बजट सत्र को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। गुरुवार को चमोली जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने जिले के शीर्ष अधिकारियों की बैठक लेते हुए मौजूद व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने सत्र की विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुए सत्र से पूर्व सभी व्यवस्थाएं चाक चौबन्द करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने नोडल अधिकारियों को विधानसभा बजट सत्र में प्रतिभाग करने वाले मंत्रीगणों, विधायकों एवं शासन के वरिष्ठ अधिकारियों को आवास आरक्षित व आवंटित करने के साथ ही अन्य सभी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। एसडीएम को गैरसैंण, आदिबद्री, कर्णप्रयाग, गौचर सहित जनपद की सीमा से जुड़े अन्य जिलों में स्थित गेस्ट हाउस एवं होटलों में स्थित आवासों को भी अधिगृहित करने को कहा। सत्र के दौरान सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात करने, संवदेनशील स्थलों पर बैरिकेडिंग लगाने, फायर ब्रिगेड, वाटर कैनन, वायरलेस सेट, लाउड स्पीकर की व्यवस्था, पुलिस बल के ठहरने के लिए समुचित व्यवस्था एवं अन्य सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करने को कहा। यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए भराड़ीसैंण, गैरसैंण, आदिबद्री, सिमली आदि स्थानों पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती रखने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए चिकित्सा विभाग को भराड़ीसैंण में अस्थायी स्वास्थ्य सेंटर की स्थापना करने तथा क्षेत्र की सभी सीएचसी व पीएचसी में पर्याप्त संख्या में दवाइयां एवं चिकित्सकों की तैनाती रखने के निर्देश दिए। लोनिवि को दिवालीखाल-भराड़ीसैंण मोटर मार्ग को दुरुस्थ रखने, भराड़ीसैंण, सलियाना बैंड, गौचर स्थित हैलीपैड में फायरब्रिगेड, सेफहाउस तैयार करने और सभी संवेदनशील स्थलों पर बैरिकेडिंग के लिए शीघ्र टेंडर कराने के निर्देश दिए गए। दूर संचार विभाग को विधानसभा भवन, सचिवालय, वीआईपी आवास, मीडिया सेंटर आदि प्रमुख स्थलों पर वाई-फाई एवं नेटवर्क की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। कोविड के मध्येनजर सभी स्थानों पर मास्क, सैनिटाइजर एवं थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था रखने को कहा। ठंड के दृष्टिगत वन निगम को भराड़ीसैंण में आलाव के लिए पर्याप्त लकड़ियां उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश-hindusthansamachar.in