Adibadri Dham kapats opened for devotees
Adibadri Dham kapats opened for devotees 
उत्तराखंड

श्रद्धालुओं के लिए खुले आदिबदरी धाम के कपाट

Raftaar Desk - P2

-श्रद्धालुओं ने किए भगवान आदिबदरी नाथ के श्रृंगार दर्शन गोपेश्वर, 14 जनवरी (हि.स.)। मकर सक्रांति के अवसर पर गुरुवार को भगवान आदिबदरी नाथ धाम के कपाट वैदिक मंत्रोचार के साथ खोल दिए गए। इस दौरान सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भगवान आदिबदरी नाथ के श्रृंगार दर्शन किए। पंच बदरियों में से एक आदिबदरी नाथ के कपाट वर्ष भर में एक माह (पौष) के लिए बंद रहते हैं। गुरूवुर को मकर संक्रांति के अवसर पर ब्रह्म मुहूर्त में पंडित चक्रधर थपलियाल और अन्य ने मंदिर के कपाट खोले। जिसके बाद भगवान आदिबदरी नाथ को सप्त सिंधु जल से स्नान कराया गया। महाभिषेके के बाद भगवान को पीत वस्त्र, रोली, कुमकुम और स्वर्ण जड़ित आभूषणों से श्रृंगार किया गया। पंचज्वाला आरती उतारने के बाद यहां श्रद्धालुओं को भगवान के दर्शन कराए गए। सुबह चार बजे से शुरू हई कपाटोद्घाटन की प्रक्रिया में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। महिलाओं ने दी धार्मिक प्रस्तुतियां आदिबदरी मंदिर समिति के कपाटोद्घाटन के अवसर पर मंदिर परिसर में धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। मंदिर में पतंजिल योग समिति की महिलाओं ने अंगद रावण संवाद सहित अन्य धार्मिक प्रस्तुतियां दी। वहीं महिला मंगल दल जुलगढ़, भलसौं, नगली, थापली, खेती, आदिबदरी सहित अन्य ने धार्मिक भजनों की प्रस्तुतियां दी। कार्यकम में कर्णप्रयाग के विधायक सुरेंद्र सिंह नेगी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस अवसर पर मंदिर समिति के सचिव गैणा सिंह, भाजपा जिला महामंत्री समीर मिश्रा, मंडी समिति के अध्यक्ष विनोद नेगी, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष धीरेंद्र भंडारी, क्षेत्र पंचायत सदस्य नवीन बहुगुणा, प्रधान नवीन खंडूड़ी, राजेंद्र प्रसादा चमोला, बसंत शाह, विनोद शाह आदि मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश-hindusthansamachar.in