a-vegetable-market-will-be-set-up-in-dsa-grounds-from-saturday
a-vegetable-market-will-be-set-up-in-dsa-grounds-from-saturday 
उत्तराखंड

शनिवार से डीएसए मैदान में लगेगी सब्जी मंडी

Raftaar Desk - P2

नैनीताल, 16 अप्रैल (हि.स.)। कोरोना के मद्देनजर प्रशासन एवं मल्लीताल व्यापार मंडल के बीच शनिवार से सब्जी मंडी नगर के सबसे भीड़भाड़ वाले स्थान मल्लीताल बाजार की जगह विस्तृत रूप से फैले डीएसए मैदान में लगाने पर सहमति बन गई है। मल्लीताल व्यापार मंडल अध्यक्ष किशन नेगी ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि रविवार को साप्ताहिक बंदी पर कोई बात नहीं हुई है। उल्लेखनीय है कि डीएम धीराज गर्ब्याल ने नैनीताल में साप्ताहिक बंदी के दिन शनिवार व हल्द्वानी में रविवार को बाजार बंद कर बाजारों को विसंक्रमित करने के आदेश दिए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी/मुकुंद