4938-lakh-rupees-to-improve-drinking-water-supply-of-65-villages
4938-lakh-rupees-to-improve-drinking-water-supply-of-65-villages 
उत्तराखंड

65 गांवों की पेयजल आपूर्ति सुधारने को मिले 49.38 लाख रुपये

Raftaar Desk - P2

नई टिहरी, 01 मार्च (हि.स.) । देवप्रयाग क्षेत्र के 65 गांवों को अब पेयजल की दिक्कत नहीं होगी। सीएम ने 65 गांवों को पेयजल आपूर्ति देने वाली कोटेश्वर-झंडीधार पंपिंग योजना को अलग से 33 केवी लाइन से जोड़ने के लिए 49.38 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत कर दी है। देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी की पहल पर सीएम त्रिवेंद्र रावत ने यह संस्तुति की है। विधायक देवप्रयाग विनोद कंडारी ने मुख्यमंत्री का आभार जताया है। हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल/मुकुंद