'Choice based credit system' to be implemented in Kumaon University
'Choice based credit system' to be implemented in Kumaon University 
उत्तराखंड

कुमाऊं विश्वविद्यालय में लागू होगा ‘च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम’

Raftaar Desk - P2

नैनीताल, 29 दिसम्बर (हि.स.)। कुमाऊं विश्वविद्यालय में 2020-21 के शैक्षणिक सत्र से सभी स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग का ‘च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम (सीबीसीएस)’ लागू होगा। विश्वविद्यालय के डीआईसी निदेशक प्रो. संजय पंत ने सभी विभागाध्यक्षों एवं पाठ्यक्रम संयोजकों से इस प्रणाली पर आधारित पाठ्यक्रम तैयार कर उसे संबंधित पाठ्य समिति से अनुमोदित कराने एवं 31 दिसम्बर तक विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट में अपलोड कराने की अपेक्षा की है। उल्लेखनीय है कि सीबीसीएस यानी विकल्प आधारित क्रेडिट प्रणाली में विद्यार्थयों के पास निर्धारित पाठ्यक्रमों के अतिरिक्त अन्य पाठ्यक्रमों का चयन करने का विकल्प होता है, जिसे वह अपने हिसाब से सीख सकते हैं। साथ ही इसमें अंकों की जगह ग्रेड मिलते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/नवीन जोशी/मुकुंद-hindusthansamachar.in