39aap39-protest-against-kumbh-corona-test-scam
39aap39-protest-against-kumbh-corona-test-scam 
उत्तराखंड

कुंभ कोरोना टेस्ट घोटाला के विरोध में 'आप' का प्रदर्शन

Raftaar Desk - P2

हल्द्वानी, 24 जून (हि.स.)। कुंभ मेले में कोरोना जांच घोटाले पर उत्तराखंड सरकार के खिलाफ गुरुवार को आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यकर्ताओं ने जेल रोड चौराहे पर विरोध प्रदर्शन करते हुए राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। साथ ही मामले की न्यायिक जांच के साथ मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग की गई। मौके पर 'आप' प्रदेश प्रवक्ता समित टिक्कू और आप कार्यकर्ताओं ने घड़े फोड़कर कहा कि उत्तराखण्ड में भाजपा सरकार के पाप का घड़ा अब भर चुका है और राज्य सरकार का असली चेहरा उत्तराखण्ड की जनता के सामने आ गया है। राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि कुंभ पूरे विश्व का पर्व है और कुंभ के दौरान कोरोना घोटाले ने ना केवल देश बल्कि विदेशों में भी देश की साख को बट्टा लगाया है। कोरोना काल में भाजपा सरकार हर र्मोचे पर विफल होती हुई नजर आई है। एक तरफ सरकार द्वारा जनता के सामने झूठे आंकड़े रखकर जनता को गुमराह करने की कोशिश की गई वहीं दूसरी तरफ अधिकारी और नेताओं ने मिलकर बड़े घोटाले को अंजाम दिया। जिस फर्म को सरकार ने जांच के लिए अनुबंधित किया था उसी से मिलकर नेताओं और अधिकारियों ने फर्जीवाड़ा किया। जिसमें 700 लोगों के नाम पर एक ही मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड किया गया, हजारों मोबाइल नंबर जो रजिस्टर्ड थे वो गलत निकले। अलग-अलग शहरों में रहने वालों का एक ही नंबर रजिस्टर्ड किया, जो सीधे तौर पर सरकार की लापरवाही बताती है। आप नेता समित टिक्कू ने घोटाले की न्यायिक जांच की मांग करते हुए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से अपना इस्तीफा देने की मांग की। साथ ही प्रदेश की जनता से माफी मांगने को कहा। हिन्दुस्थान समाचार/अनुपम गुप्ता