36 youth participated in essay competition
36 youth participated in essay competition 
उत्तराखंड

निबंध प्रतियोगिता में 36 युवाओं ने लिया हिस्सा

Raftaar Desk - P2

गोपेश्वर, 12 जनवरी (हि.स.)। श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय परिसर गोपेश्वर में स्वामी विवेकानंद की जयंती पर मंगलवार को राज्यस्तरीय निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। साथ ही पहाड़ की संस्कृति को बचाने के लिए रैली भी निकाली गई। कार्यक्रम संयोजक डॉ. पूजा राठौर ने बताया कि निबंध प्रतियोगिता में 36 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। इनमें से सर्वश्रेष्ठ तीन प्रतिभागियों के निबंध को राज्यस्तरीय चयन समिति को भेजा जाएगा। राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को एक लाख, द्वितीय स्थान के लिए 75 हजार और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को 50 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। इसके अलावा राजकीय महाविद्यालय नागनाथ पोखरी में राज्यस्तरीय निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 23 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता मे प्रियांजली ने प्रथम, गुंजन जोशी ने द्वितीय तथा शिखा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/मुकुंद-hindusthansamachar.in