36-lakh-rupees-open-air-theater-in-nainital
36-lakh-rupees-open-air-theater-in-nainital 
उत्तराखंड

नैनीताल में 36 लाख रुपये से बनेगा ओपन एयर थियेटर

Raftaar Desk - P2

नैनीताल, 22 जनवरी (हि.स.)। नैनीताल में लंबे समय से की जा रही ओपन थियेटर की मांग अब पूरी होने जा रही है। क्षेत्रीय विधायक संजीव आर्य ने बताया कि शहर के रंगमंच एवं नाट्य कला से जुड़े रंगकर्मियों की ओर से निरंतर ओपन थियेटर की मांग की जा रही थी। इस मांग को अमलीजामा पहनाते हुए शीघ्र ही नगर के मल्लीताल स्थित बीएम शाह पार्क में 36 लाख रुपये की लागत से शहर का पहला ओपन एयर थियेटर बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यदायी संस्था पेयजल निर्माण निगम ने इसके निर्माण के लिए सभी आवश्यक कार्रवाई पूरी कर ली है। इसकी ड्राइंग बना ली गई है। निविदा हो चुकी है। इसी माह के आखिर से काम शुरू होने और चार माह में ओपर एयर थियेटर के अस्तित्व में आने की उम्मीद है। इसमें कलाकारों के लिए चेंजिंग रूम तथा कला का प्रदर्शन करने के लिए फैब्रिकेटेड छत एवं दर्शकों के बैठने के लिए सीढ़ीनुमा प्रबंध होगा। उन्होंने बताया कि अधिकतर कार्य फैब्रिकेटेड होंगे। मंच पर रोशनी की बेहतर व्यवस्था होगी। इसके लिए उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री का आभार जताया है एवं रंगकर्मियों को बधाई दी है। उल्लेखनीय है कि 2015 में तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत ने शरदोत्सव के मंच से नगर में निर्मल पांडे के नाम से थियेटर बनाने की घोषणा की थी, लेकिन अपने कार्यकाल में वे यह कार्य शुरू भी नहीं कर पाए। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी/मुकुंद-hindusthansamachar.in