28 disabled certificates created
28 disabled certificates created 
उत्तराखंड

28 दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाए गए

Raftaar Desk - P2

गोपेश्वर, 09 जनवरी (हि.स.)। समग्र शिक्षा अभियान और एल्मिको कानपुर ने शनिवार को जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में दिव्यांग शिविर का आयोजन किया। शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों ने उपरकणों की मदद की आवश्यकता वाले बच्चों का चिह्नीकर 28 दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी किए। शिक्षा अधिकारी बेसिक नरेश कुमार हल्दियानी ने बताया कि शिविर में छह से 18 वर्ष तक के बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है। शिविर में 100 से अधिक बच्चों को परीक्षण कर उपकरण की आवश्यकता वाले बच्चों का चिह्नीकरण किया गया है। जल्द ही एल्मिको कानपुर की ओर से बच्चों को उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे। हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/मुकुंद-hindusthansamachar.in