25th Anniversary of Matri Shakti Sthal Money
25th Anniversary of Matri Shakti Sthal Money 
उत्तराखंड

मातृ शक्ति स्थल की 25वीं वर्षगांठ मनी

Raftaar Desk - P2

देहरादून, 09 जनवरी (हि.स.)। उत्तराखंड आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली उत्तराखंड महिला मंच ने 25 वर्ष पूर्व मातृ शक्ति स्थल की स्थापना की थी। मूलत: वामपंथी विचारों की महिला मंच कार्यकर्ताओं ने मातृ शक्ति स्थल का 25वां स्थापना दिवस शनिवार को मनाया। 9 नवम्बर 1996 को उत्तराखंड आंदोलन के लिए भागीदारी के सवाल पर 7 दिवसीय उपवास के साथ कलेक्ट्रेट परिसर में मातृ शक्ति स्थल की स्थापना की गई। मंच की जिला संयोजक निर्मला बिष्ट का कहना है कि उत्तराखंड राज्य आंदोलन प्रदेश की प्राकृतिक संपदा बचाने तथा जनता का अधिकार सुनिश्चित करने का था लेकिन राज्य बनने के 20 वर्षों बाद भी ऐसा नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दल और नेता उन कंपनियों के लिए काम करते हैं, जो यहां का दोहन कर रहे हैं, उनका जनता का कोई सरोकार नहीं है। स्थापना दिवस में पदमा गुप्ता, ऊषा, मातेश्वरी, विजया नैथानी, सतेश्वरी ढौंडियाल, सुशीला अमोली, हेमलता नेगी समेत तमाम लोग उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/ साकेती/मुकुंद-hindusthansamachar.in