2 girls from Nainital were selected in the top 125 in the national competition
2 girls from Nainital were selected in the top 125 in the national competition 
उत्तराखंड

नैनीताल की 2 छात्राएं राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शीर्ष 125 में चुने गईं

Raftaar Desk - P2

नैनीताल, 16 जनवरी (हि.स.)। भारत सरकार के राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस डिवीजन, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय तथा इंटेल इंडिया के सरकारी स्कूलों के लिए आयोजित राष्ट्रीय कार्यक्रम ‘रिस्पॉसिबल एआई फॉर यूथ’ यानी युवाओं के लिए जिम्मेदार कृत्रिम विद्वता’ कार्यक्रम में जिला मुख्यालय नैनीताल के तीन छात्रों ने देश के शीर्ष 125 चुने गए बच्चों में स्थान बनाया है। वहीं पूरे उत्तराखंड राज्य से इस कार्यक्रम में कुल सात बच्चों का चयन हुआ है। चुने गए बच्चों में मुख्यालय स्थित आदर्श राजकीय बालिका इंटर कॉलेज नैनीताल की 10वीं की छात्रा वंदना अधिकारी व 12वीं की दिव्यांशी ओली शामिल हैं। इनके अलावा उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जनपद के जीआईसी फाटा के 12वीं कक्षा की छात्रा मनीषा रमोला, जीआईसी नारायणकोटी के 12वीं के छात्र कृतेश पुरोहित, टिहरी जनपद के जीआईसी केशरधार नाईचोली चम्बा नई टिहरी के 9वीं के अखिलेश उनियाल, 11वीं की मानसी रावत व स्वाति रजवार शामिल हैं। बताया गया है कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को ‘एआई रेडी’ बनने के लिए सशक्त बनाना और भारत में एआई कौशल अंतर को कम करने में मदद करना है। यह कार्यक्रम सरकारी स्कूलों के छात्रों से भारत तक पहुंचने और उन्हें समावेशी तरीके से कुशल कार्यबल का हिस्सा बनने का अवसर प्रदान करने के लिए बनाया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी/मुकुंद-hindusthansamachar.in