10-sweepers-of-palika-pauri-not-allotted-land
10-sweepers-of-palika-pauri-not-allotted-land 
उत्तराखंड

पालिका पौड़ी के 10 सफाईकर्मियों को नहीं हुई भूमि आवंटित

Raftaar Desk - P2

पौड़ी, 16 अप्रैल (हि.स.) । नगर पालिका परिषद पौड़ी में सेवारत सफाई कर्मियों ने पालिका प्रशासन से आवास के लिए भूमि आवंटित किए जाने की मांग की है। सफाई कर्मियों ने बताया कि 10 सफाई कर्मियों को आज तक आवास के लिए भूमि आवंटित नहीं की गई है, जिससे उन्हें आवासीय व्यवस्था को लेकर परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। शुक्रवार को देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने पालिका के अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर संघ के जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार घाघट, नगर अध्यक्ष राहुल टांक व महामंत्री राजू रीडियान ने बताया कि नगर पालिका में सेवारत सफाई कर्मचारियों को पालिका की ओर से आवास निर्माण के लिए भूमि आवंटित की गई है लेकिन 10 सफाई कर्मचारियों को लंबे समय से भूमि अभी तक आवंटित नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि पालिका प्रशासन को मामले में नवम्बर 2020 में भी पत्र के माध्यम से कार्रवाई किए जाने की मांग की गई थी, लेकिन आज तक पालिका प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की है। उन्होंने कहा कि पालिका प्रशासन 19 अप्रैल तक मामले में सकारात्मक कदम नहीं उठाता है, तो 20 अप्रैल से समस्त सफाई कर्मचारी कार्य बहिष्कार पर चले जाएंगे। सफाई कर्मचारियों ने नगर पालिका प्रशासन से पुराने आवास नहीं तोड़े जाने की अपील भी की। इस अवसर पर मुकेश, सुरेंद्र, धीरज, सुनील, आकाश, विकास, अभिषेक कुमार, दीपा देवी, छोटन, बाबूराम आदि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/राज/मुकुंद