हिंडन नदी के पास एलिवेटेड रोड पर चढ़ने और उतरने का मार्ग बनाने की मांग ने जोर पकड़ा
हिंडन नदी के पास एलिवेटेड रोड पर चढ़ने और उतरने का मार्ग बनाने की मांग ने जोर पकड़ा 
उत्तर-प्रदेश

हिंडन नदी के पास एलिवेटेड रोड पर चढ़ने और उतरने का मार्ग बनाने की मांग ने जोर पकड़ा

Raftaar Desk - P2

गाजियाबाद, 07 अगस्त (हि.स.)। एलिवेटेड रोड पर हिंडन नदी के पार से चढ़ने-उतरने के लिए मार्ग बनवाने की मांग अब जोर पकड़ने लगी है। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व महानगर अध्यक्ष व गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) बोर्ड के सदस्य चंद्रमोहन शर्मा ने जीडीए अध्यक्ष अनिता मेश्राम से इस मार्ग को जल्द से जल्द बनवाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यदि जीडीए अधिकारी इसको लेकर गंभीर नहीं हुए तो वे इस मामले को लेकर जनांनदोलन करने से पीछे नहीं हटेंगे। इसको लेकर उन्होंने एक प्रस्ताव जीडीए बोर्ड की संपन्न हुई बैठक में भी रखा था। जीटी रोड से आने-जाने वाले लोगों को काटना पड़ता है लंबा चक्कर दरअसल जीडीए ने यूपी गेट से राजनगर एक्सटेंशन तक एलिवेटेड रोड का निर्माण कराया था। वसुंधरा में रोड पर चढ़ने व उतरने के लिए अलग से सेपरेट रोड बनाई गई है, लेकिन जीटी रोड पर हिंडन नदी पुल के आसपास कोई एलिवेटेड रोड पर चढने के लिए कोई रोड नहीं बनाई गई है जिस कारण लोगों को रोड पर चढ़ने के लिए या तो वसुंधरा जाना पड़ता है या फिर यूपी गेट या राजनगर एक्सटेंशन। जिसके चलते उन्हें लंबा रास्ता तय करना पड़ता है और उनका समय और तेल दोनों बरबाद होते हैं। भाजपा नेता चंद्रमोहन शर्मा का मानना है कि लाखांे लोग ऐसे हैं एलिवेटेड रोड पर चढ़ते हैं और उन्हें लंबी दूरी तय करनी पड़ती है। दि उन्हें जीटी रोड हिंडन नदी पुल के पास से एलिवेटेड रोड पर चढ़ने और उतरने के लिए रोड बनवा दिया जाए तो उनकी परेशानी हल हो सकती है। इसे बनाएंगे जन आंदोलनः शर्मा जीडीए बोर्ड के सदस्य चंद्रमोहन शर्मा ने मामले की जीडीए बोर्ड की बैठक में उठाया था और जीडीए अध्यक्ष से इसकी डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयाकर कराकर जल्द से जल्द हिंडन नदी के पास एलिवेटेड रोड पर चढने और उतरने के लिए मार्ग बनाने के संबंध में प्रस्ताव रखा था। चंद्र मोहन का कहना है कि इसको लेकर वह गंभीर है और जरूरत पड़ी तो इसे जन आंदोलन बनाने से भी पीछे नहीं हटेंगे। चूंकि यह जनहित में है। हिन्दुस्थान समाचार/फरमान अली-hindusthansamachar.in