हाथरस मामले की जांच कर रही एसआईटी को 10 दिन का और समय मिला
हाथरस मामले की जांच कर रही एसआईटी को 10 दिन का और समय मिला 
उत्तर-प्रदेश

हाथरस मामले की जांच कर रही एसआईटी को 10 दिन का और समय मिला

Raftaar Desk - P2

हाथरस, 07 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद हाथरस कांड की विशेष जांच दल (एसआईटी) जांच कर रहा है। इसे बुधवार को अपनी जांच रिपोर्ट सौंपनी थी लेकिन अब एसआईटी को जांच करने के लिए 10 दिन का और समय मिल गया है। अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर एसआईटी को अपनी रिपोर्ट सौंपने के लिए दस दिन का और समय दिया गया है। उल्लेखनीय है कि इस घटना में लगातार हो रही राजनीति और निष्पक्ष जांच को लेकर राज्य सरकार ने गृह सचिव भगवान स्वरूप की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय एसआईटी का गठन किया है। टीम को सात दिन में रिपोर्ट पेश करने का निर्देश था, लेकिन अब उसे दस दिन का और समय दिया गया है। इस बीच एसआईटी की टीम चंदपा के बूलगढ़ी गांव में पीड़ित व इस मामले में जुड़े सभी लोगों से बयान ले चुकी है। रिपोर्ट आने के बाद मामले में कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद है। हिन्दुस्थान समाचार/चंद्रिल-hindusthansamachar.in