हाथरस के डीएम को हटाने की मांग को लेकर गांधी की प्रतिमा के नीचे दिनभर धरने पर बैठे कांग्रेस
हाथरस के डीएम को हटाने की मांग को लेकर गांधी की प्रतिमा के नीचे दिनभर धरने पर बैठे कांग्रेस  
उत्तर-प्रदेश

हाथरस के डीएम को हटाने की मांग को लेकर गांधी की प्रतिमा के नीचे दिनभर धरने पर बैठे कांग्रेस

Raftaar Desk - P2

गाजियाबाद, 05 अक्टूबर (हि.स.)। हाथरस कांड में वहां के जिलाधिकारी को हटाने की मांग को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी ने सोमवार को लोहिया नगर स्थित गांधी पार्क में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के नीचे दिनभर धरने पर बैठे। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष बिजेंद्र यादव ने कहा कि जनपद हाथरस में 14 सितम्बर को दलित युवती के साथ हुई सामूहिक दुष्कर्म व हत्या की घटना से सारा देश दुखी है, जिला प्रशासन की ओर से इस घटना में भारी लापरवाही की गई है ।युवती की मौत के बाद उसका अंतिम संस्कार रात के अंधेरे में बिना परिवार की इजाजत और मौजूदगी के जिस प्रकार किया गया। गांव में मीडिया तक को घुसने से रोका गया। इससे पूरा देश आक्रोशित है। इस सारी घटना को छिपाने में जिलाधिकारी हाथरस की मुख्य भूमिका है। जिन्हें तत्काल हटाया जाना चाहिए। धरने पर बैठने वाले प्रमुख कांग्रेसियों में कांग्रेस पार्षद दल के नेता जाकिर सैफी, जिला उपाध्यक्ष अमोल वशिष्ठ, हनीफ चीनी,आसिफ सैफी, शिवदत्त अदाना व आरिफ राजा आदि प्रमुख रूप से शामिल थे। हिन्दुस्थान समाचार /फरमान अली-hindusthansamachar.in