हल्लाबोल अंदाज में डीएम को ज्ञापन देने जा रहे सपा कार्यकर्ता गिरफ्तार, मुचलके पर रिहा
हल्लाबोल अंदाज में डीएम को ज्ञापन देने जा रहे सपा कार्यकर्ता गिरफ्तार, मुचलके पर रिहा 
उत्तर-प्रदेश

हल्लाबोल अंदाज में डीएम को ज्ञापन देने जा रहे सपा कार्यकर्ता गिरफ्तार, मुचलके पर रिहा

Raftaar Desk - P2

मध्यम वर्गीय परिवारों और बुनकरों को राहत देने के लिए बिजली बिल और स्कूलों की फीस माफ करने की मांग वाराणसी, 20 अगस्त (हि.स.)। कोरोना संकट काल में बेहाल मध्यम वर्गीय परिवारों एवं बुनकरों को राहत देने के लिए गुरूवार को जिलाधिकारी से मिलने जा रहे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर पुलिस लाइन भेज दिया। इसकी जानकारी होते ही पार्टी कार्यकर्ता आक्रोशित हो गये। लोहटिया पर जुटे कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ हमला बोल तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लगाया। बाद में गिरफ्तार हुए पार्टी कार्यकर्ताओं को निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया। पार्टी के पूर्व महानगर महासचिव लालू यादव के नेतृत्व में लोहटिया लकड़ी मंडी के पास जुटे कार्यकर्ताओं ने मध्यम वर्गीय एवं बुनकरों परिवारों का बिजली बिल और विद्यालयों की फीस माफ करने की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की। इसके बाद साइकिल यात्रा निकाल जैसे ही जिलाधिकारी कार्यालय ज्ञापन देने के लिए निकले पुलिस ने उन्हें रोक लिया। यह देख कार्यकर्ता उग्र होकर नारेबाजी करने लगे। कार्यकर्ताओं के तेवर देख पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर पुलिस लाइन भेज दिया। इस दौरान कार्यकर्ता प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते रहे। कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी से नाराज महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा ने प्रशासन के दमनकारी नीतियों की निंदा की। प्रदर्शन की अगुवाई करने वाले पार्टी नेता लालू यादव ने कहा कि कोरोना संकट काल और लॉकडाउन से मध्यम वर्गीय परिवारों और बुनकरों की हालत खराब है। पार्टी ने एक महीने से मध्यम वर्गीय परिवारों, बुनकरों के बिजली का बिल माफ कराने, छात्रों का फीस माफ करने के लिए हल्ला बोल आंदोलन चलाया है। हम लोग मुख्यमंत्री को सम्बोधित मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी को देने जा रहे थे। आरोप लगाया कि इस सरकार को आम जनता की समस्याओं से कोई मतलब नहीं है। 4 महीने के लॉकडाउन से आम जनता की आर्थिक स्थिति टूट चुकी है। वह बिजली का बिल और छात्रों की फीस कहां से जमा करेगी। प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष सुजीत यादव, महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा, महासचिव आनंद मौर्या, पारस यादव, दीपक सोनकर, मयूर लोहिया, आशु कुशवाहा, विवेक यादव, अजय यादव आदि शामिल रहे। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दीपक-hindusthansamachar.in