हमें अपने सभी कार्य राजभाषा हिन्दी में ही करने चाहिए : डीआरएम
हमें अपने सभी कार्य राजभाषा हिन्दी में ही करने चाहिए : डीआरएम 
उत्तर-प्रदेश

हमें अपने सभी कार्य राजभाषा हिन्दी में ही करने चाहिए : डीआरएम

Raftaar Desk - P2

मंडल राजभाषा कार्यान्वभयन समिति की 160वीं बैठक आयोजित, राजभाषा सप्तांह-2020 का शुभारंभ झांसी, 14 सितम्बर(हि.स.)। उमरे झांसी मंडल पर मंडल रेल प्रबंधक संदीप माथुर की अध्यक्षता में राजभाषा सप्ताह-2020 का सोमवार को शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष मंडल रेल प्रबंधक द्वारा वैब माध्यम से किया गया। उन्होंने कहा कि हमें अपने कार्यालय के सभी कार्य राजभाषा हिन्दी में ही करना चाहिए। उन्होंने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि हम सभी को अपने-अपने कार्यालयीन कार्य हिन्दी में ही करने चाहिए। हमारा कार्यालय क्षेत्र में स्थित है और हम सभी को गृह मंत्रालय राजभाषा विभाग द्वारा जारी दिशा-निदेशों के अनुसार अपने शत-प्रतिशत कार्य हिन्दी में करने चाहिए। हम अपना अधिकाधिक कार्य कम्प्यूटरों पर हिन्दी में करके इस प्रोद्योगिकी का लाभ उठाएं। राजभाषा हिंदी से संबंधित जो संवैधानिक और कानूनी दायित्व निर्धारित किए गए हैं हमें उनका निर्वहन करना चाहिए इस अवसर पर अमित सेंगर, अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी व अपर मंडल रेल प्रबंधक ने अपने संबोधन में कहा कि संविधान के अनुच्छेद में राजभाषा के संबंध में विस्तृत विवेचना की गई है। हमें अपने कार्यालयीन कार्यों में राजभाषा हिंदी को अपनाना है और वर्तमान में ई-ऑफिस पर किए जा रहे कार्यों में यूनिकोड एनकोडिंग फॉन्टम में ही संपादित करना है। हमें कार्यालीयन कार्यों के साथ ही साथ ग्राहकों से संबंधित जो भी कार्य किए जाते हैं उन्हें हिंदी में करना है। अपर मंडल रेल प्रबंधक व परिचालन दिनेश वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि हिंदी हम सभी के दैनिक कार्यों की भाषा है। इसमें कार्यालयीन कार्य किया जाना अत्यंत सरल है। हममें से अधिकांश अधिकारी क्षेत्र के ही हैं और उन्हें हिंदी में कार्य करने में किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। हिन्दुस्थान समाचार/महेश-hindusthansamachar.in