सेवा और त्याग की भावना को जाग्रत करने का एक अवसर प्रदान करता है रक्षाबंधन
सेवा और त्याग की भावना को जाग्रत करने का एक अवसर प्रदान करता है रक्षाबंधन 
उत्तर-प्रदेश

सेवा और त्याग की भावना को जाग्रत करने का एक अवसर प्रदान करता है रक्षाबंधन

Raftaar Desk - P2

मीरजापुर, 02 अगस्त (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ खंड जमालपुर में रक्षाबंधन उत्सव का वर्चुअल गूगल मीट के माध्यम से रविवार को खेमई बरी गाव में संपन्न हुआ। वर्चुअल आयोजन में कुल 35 कुटुंब शाखा के लोग शामिल हुए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथी विंध्याचल के विभाग प्रचारक संतोष ने स्वयंसेवको को वर्चुअल संबोधन में कहा कि रक्षाबन्धन का उत्सव समाज की सेवा और त्याग की भावना को जाग्रत करने का एक अवसर प्रदान करता है। मनुष्य के ह्रदय की गहरी और उच्चतम भावनाओं को व्यक्त करने वाला ये पवित्र पर्व है। भाई और बहन के बीच के अटूट स्नेह बन्धन का प्रतीक है। शाखा का मूल बिंदु समर्पण सर्वस्व सर्वगुण समरसता का पालन करना सिखाता है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ वर्ष में छह उत्सव मनाता है। रक्षा बन्धन भी उन्ही छह उत्सवों में से एक है। रक्षा बन्धन का पर्व ऋषि परम्परा एवम संकल्प की परम्परा से समाज को मजबूती प्रदान करता है। इस उत्सव से हम सब एक दूसरे की रक्षा की ओर भी संकल्पित होते है। इस पर्व से समाज की रक्षा व चेतना का भाव भी उत्पन्न होता है। हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर/दीपक-hindusthansamachar.in