सिग्नल फेल होने के कारण खड़ी रही इंटरसिटी
सिग्नल फेल होने के कारण खड़ी रही इंटरसिटी 
उत्तर-प्रदेश

सिग्नल फेल होने के कारण खड़ी रही इंटरसिटी

Raftaar Desk - P2

जालौन, 22 अक्टूबर (हि.स.)। गुरुवार को उरई भुआ सेक्शन में रिनियां रेलवे क्रासिंग नंबर 179 पर इंटरसिटी की क्रासिंग के लिए जब उरई रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी पर तैनात स्टेशन मास्टर ने रेलवे क्रासिंग पर तैनात गेटमैन को रेलवे क्रासिंग बंद करने के लिए कहा। जब सुबह साढ़े सात बजे गेटमैन रेलवे क्रासिंग बंद कर रहा था, तभी सिग्नल फेल हो गए। इसी बीच झांसी की ओर से आ रही इंटरसिटी एक्सप्रेस सिग्नल न मिलने के कारण खड़ी हो गई। इस पर गेटमैन ने मैनुअल सिग्नल देकर 15 मिनट बाद ट्रेन को गंतव्य को रवाना किया। इसके अलावा मुंबई से छपरा जाने वाली जनसाधारण एक्सप्रेस 02598 और एक मालगाड़ी को भी मैनुअल सिग्नल देकर निकाला गया। इसके बाद सिग्नल विभाग के सीनियर सेक्शन इंजीनियर अजय सगरवाल के नेतृत्व में टीम ने सिग्नल ठीक किए। तब जाकर करीब साढ़े तीन घंटे बाद 11 बजे सिग्नल बहाल हो पाए। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल शर्मा-hindusthansamachar.in