सिक्योरिटी कंपनी बदलने जाने को लेकर हंगामा, भुगतान रोकने का आरोप
सिक्योरिटी कंपनी बदलने जाने को लेकर हंगामा, भुगतान रोकने का आरोप 
उत्तर-प्रदेश

सिक्योरिटी कंपनी बदलने जाने को लेकर हंगामा, भुगतान रोकने का आरोप

Raftaar Desk - P2

मेरठ, 01 सितम्बर (हि.स.)। परतापुर क्षेत्र की सुशांत सिटी कॉलोनी में अंसल ग्रुप के अधिकारियों और कुछ दबंगों के सिक्योरिटी कंपनी को जबरन बदले जाने की बात पर मंगलवार को जमकर हंगामा हुआ। अब तक कॉलोनी में सिक्योरिटी की सेवाएं देने वाली कंपनी के संचालक ने अंसल ग्रुप पर अपना कई लाख का भुगतान रोकने और कॉलोनी के कुछ लोगों पर उनसे पांच लाख की रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है। रेडियंस मैन पावर सॉल्युशन के नाम से शुभम गर्ग की सिक्योरिटी एजेंसी है। उन्होंने वर्ष 2019 में अंसल लैंड मार्क की सहयोगी कंपनी एसपीएमएल के माध्यम से अपनी कंपनी के 36 गार्ड परतापुर स्थित अंसल ग्रुप की सुशांत सिटी कॉलोनी में लगाए थे। शुभम का आरोप है कि कॉलोनी में रहने वाला एक भाजपा नेता समेत कई लोग और अंसल कॉलोनी के कुछ अधिकारी अक्सर उनके गार्ड्स के साथ गाली-गलौज करते हुए पैसे की डिमांड करते थे। इतना ही नहीं यह सभी लोग उनके गार्ड्स को निकाले जाने की धमकी देते हुए उनसे पांच लाख की रकम मांग रहे थे। रकम न देने पर मंगलवार को इन लोगों ने दूसरी सिक्योरिटी एजेंसी के गार्ड्स बुला लिए। इस बात को लेकर कॉलोनी में जमकर हंगामा हुआ। शुभम गर्ग ने आरोप लगाया कि अभी उनका लाखों का भुगतान भी हाउसिंग सोसायटी पर बकाया है। शुभम ने आरोपितों के खिलाफ परतापुर थाने में तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/ रामानुज-hindusthansamachar.in